राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने जिले के नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किया
जबलपुर, 03 जून 2022
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने जिले के नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं
जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन के अनुसार नगर निगम जबलपुर के महापौर एवं पार्षदों के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी खुद कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी होंगे। चार सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्त किये गये हैं। इनमें अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह वार्ड क्रमांक 01 से 18 तथा वार्ड क्रमांक 71 का सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर जेपी यादव को वार्ड क्रमांक 19 से 37 तथा वार्ड क्रमांक 59, 72 एवं 73 का सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम रांझी ऋषभ जैन वार्ड क्रमांक 60 से 70 एवं वार्ड क्रमांक 75 से 79 तक के सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे तथा डिप्टी कलेक्टर मणीन्द्र सिंह को नगर निगम के वार्ड क्रमांक 38 से 58 एवं वार्ड क्रमांक 74 का सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर पालिका सिहोरा के निर्वाचन के लिए एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार राकेश चौरसिया एवं नायब तहसीलदार सुश्री रूबी खान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका पनागर के निर्वाचन के लिए एसडीएम जबलपुर पीके सेनगुप्ता रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार मुनव्वर खान एवं नायब तहसीलदार सारिका रावत सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाये गये हैं। नगर परिषद बरेला के निर्वाचन के लिए डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। नगर परिषद भेड़ाघाट के निर्वाचन के लिए संयुक्त कलेक्टर कलावती ब्यारे रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। नगर पंचायत पाटन के निर्वाचन के लिए एसडीएम पाटन मोहम्मद शाहिद खान को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद शहपुरा का निर्वाचन संपन्न कराने एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार विंकी सिंघमारे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद कटंगी के निर्वाचन के लिए अपर कलेक्टर दिव्या अवस्थी को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार कटंगी आकाशदीप नामदेव को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार मझौली नगर परिषद के निर्वाचन के लिए डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।