लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का जिला स्तरीय कार्यक्रम 26 जनवरी को ऑडीटोरियम भवन में
कटनी –
लोकतंत्र के लोक उत्सव “भारत पर्व“ का आयोजन इस वर्ष “आजादी का अमृत महोत्सव“ अंतर्गत आगामी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा।
जिले के भारत पर्व कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी की शाम 6 बजे से ऑडीटोरियम भवन बस स्टैंड में किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति एवं देशप्रेम से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन होगा साथ ही जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रदेश के विकास की झलक पर आधारित जीवंत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते द्वारा 26 जनवरी की सायं 6 बजे नगर पालिक निगम कटनी के ऑडीटोरियम भवन बस स्टैण्ड के पास कटनी में भारत पर्व के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजन हेतु जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।
सम्पूर्ण कार्यक्रम व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी को सौंपा जाकर कार्यक्रम स्थल पर लाइट, माईक, टेंट, बैनर, साफ- सफाई स्वल्पाहार, पेयजल एवं अन्य सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। आमंत्रण पत्र वितरण एवं मंच व्यवस्था का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी तहसीलदार शहर कटनी एवं उपायुक्त नगर निगम कटनी को सौंपा जाकर सभी अतिथियों के आमंत्रण एवं बैठक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही मंच में आसीन होने वाले अतिथियों की सूची तैयार करानें तथा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिला कलेक्टर आदि के नाम स्टीकर लगाने व मंच पर अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करानें के निर्देश दिए गए है।
भारत पर्व के अवसर पर मंच संचालन हेतु राजेन्द्र असाटी व्याख्याता डाइट एवं निधि चतुर्वेदी शिक्षिका शासकीय माध्यमिक शाला राबर्ट लाईन को दायित्व सौंपा गया है। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम का दायित्व डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिल्हारे, सहायक परियोजना अधिकारी सुश्री वनश्री कुर्वेती को प्रदान किया गया है। यातायात एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु नगर पुलिस अधीक्षक एवं यातायात प्रभारी सहित पुरस्कार वितरण व्यवस्था का दायित्व श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी डिप्टी कलेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी आर.के. बघेल एवं के.बी.मिश्रा जिला श्रम अधिकारी को सौपा गया है।