कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करने की निर्देश दिए।
जबलपुर
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह,श्री नाथूराम गोड सहित सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें ।जैसे ही शिकायत आती है, तुरंत उसके निराकरण की दिशा में कार्य करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में ईकेवाईसी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले राजस्व महाअभियान 3.0 की तैयारी सुनिश्चित करें और राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। एक-एक व्यक्ति के आधार का बैंक लिंकिंग करवाना सुनिश्चित करें। आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों में नामांतरण, बटवारा, सीमांकन की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। साइबर तहसील अंतर्गत पटवारी प्रतिवेदन, अवमानना के प्रकरण,भू अर्जन की प्रकरणों की समीक्षा की गई ।बैठक में विभिन्न प्रकार की क्षतियों की जानकारी लेकर कहा कि पीड़ित व्यक्ति को समय पर आपदा राहत सुनिश्चित कराए जाए।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी प्रकरणों के निराकरण पर ध्यान दें और जिले की रैंकिंग सुधारें ,इसमें यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही करते है तो उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।