संभागीय कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने कहा कि आज से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलेगा।
जबलपुर
अत: उन्होने संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराना सुनिश्चित करें। जिसमें राजस्व अभिलेख में दर्ज त्रुटियों को ठीक करने के साथ राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती इत्यादि शामिल हैं। उन्होनें कहा कि नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करें, नक्शा सुधार, पीएम किसान का सेच्युरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवायसी और खसरे की समग्र और आधार से लिंकिंग सहित आम जन की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करना है। उन्होनें कहा कि पटवारी पूर्व निर्धारित समय सारणी अनुसार गांव में खसरा, बी-1 का वाचन करें और यह सात दिवस में पूर्ण कर लें। समग्र वेब पोर्टल, एमपी ऑनलाइन या सीएससी के कियोस्क के माध्यम से समग्र में आधार की ईकेवायसी कराने की सुविधा नागरिकों को नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी तथा इसके लिये निर्धारित राशि संबंधित एमपी ऑनलाइन या सीएससी के कियोस्क को विभाग के द्वारा एमपीएसईडीसी के माध्यम से प्रदान की जायेगी। सभी खातेदारों और उनके परिवार के सदस्यों को समग्र ईकेवायसी कराने के लिये प्रेरित किया जाये। राजस्व महा अभियान में आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज करने के साथ समय सीमा में उनके निराकरण करायें। उत्तराधिकार, नामांतरण, सीमांकन, नक्शे में सुधार आदि कार्य भी प्रमुखता से कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि राजस्व महा अभियान के समय सारणी अनुसार समस्त गतिविधियां सम्पादित करें और प्रकरणों का निराकरण करें।