कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में आज अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
जिसमें अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, श्री नाथूराम गौंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में श्रीमती सिंह ने कहा कि लंबित पत्रों का निराकरण तत्परता से करें। सीएम हेल्पलाईन व समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें। सभी जिला अधिकारी इस दिशा में अपना ध्यान केन्द्रित करें और शिकायतों का निराकरण करें और जिले का रैंकिंग सुधारें। बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों से कहा कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।