कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री नाथूराम गौंड सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी विभागों के सीएम हेल्प लाइन में लंबित प्रकरणों की एक-एक समीक्षा कर निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें और जिले की रैंकिंग सुधारे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिये अभियान चलायें। कलेक्टर श्री सक्सेना ने समीक्षा में महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर निगम, पंचायत व ग्रामीण विकास तथा राजस्व से जुड़े अधिकारियों से कहा कि प्रकरणों का निराकरण कर प्रतिदिन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति से उन्हें अवगत करायें।