कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।
जबलपुर
इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री नाथूराम गोंड सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। कंटेम्ट प्रकरणों में समय पर कंपलाइंस प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी समय में महाकौशल विज्ञान मेला भी आयोजित की जायेगी जिसमें आवश्यक सुविधायें सुनश्चित की जायें। इसी प्रकार 6 नवंबर से अग्नि वीर भर्ती रैली होगी जिसमें भी संबंधित अधिकारी आवश्यक सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि सीएम हेल्पलाइन व लंबित प्रकरणों के निराकरण के साथ-साथ शासन के प्राथमिकता के विषयों को गंभीरता से लेकर कार्य करें।