कलेक्टर श्री प्रसाद ने रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों, प्रबंध कार्यकारिणी उदारमना दानदाताओं को दी शुभकामनाएं
कटनी
महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा विगत 01 मार्च को राजभवन भोपाल में आयोजित समारोह के दौरान भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा कटनी को श्रेष्ठ जनहितैषी नवाचारों के लिए “अति उत्तम नवाचार सम्मान“ से सम्मानित किया जाकर प्रदाय की गई शील्ड को मंगलवार 05 मार्च को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी कटनी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को सौंपा गया। इस अवसर पर लालजी शर्मा, रमेश खंडेलवाल, गोविन्द सचदेवा, मौसूफ अहमद बिट्टू, डॉ यशवंत वर्मा, डॉ राजेश प्रखर की उपस्थिति रही।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस शानदार उपलब्धि का श्रेय कटनी रेडक्रॉस सोसायटी के सभी सदस्यों, प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों एवं कटनी के उदारमना दानदाताओं को देते हुए शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि उक्त सम्मान भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा कटनी के प्रतिनिधि के रूप में राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष श्री शशांक श्रीवास्तव, राज्य शाखा के सामान्य सभा के सदस्य श्री गोविन्द सचदेवा एवं श्री मौसूफ अहमद बिट्टू द्वारा प्राप्त किया गया था।