ईको फ्रेंडली ऐक्टिविटी के तहत पौधे रोपण का कार्य डॉ पारस ठाकुर जी खण्ड चिकित्सा अधिकारी मझौली के मार्गदर्शन आयोजित किया गया l
मझौली ब्लॉक में 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक चलने वाले दस्तक अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। जिसमें 207 गांव में 18986 बच्चों की जांच का लक्ष्य अभियान के दौरान टीम के द्वारा किया जाएगा जो निम्नानुसार है –
- 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों के पहचान ,रैफरल व प्रधवन होगा ।
2- 6 मह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर रक्त की कमी सकिया स्कीनिंग व प्रबंधन करेगी ।
- बच्चों को विटामिन ए सोल्युशन पिलाया जाएगा ।
- ओ.आर .एस .व जिंक संबंधी जानकारी के साथ घर – घर ओ आर एस देंगे ।
5.बच्चों के टीकाकरण की स्थिति की जानकारी लेना ।
- बच्चों के बजन बढ़ाने को लेकर कंगारू मदर केयर की जानकारी देना ।
- एसएनसीयू व एनआरसी से छुट्टी वाले बच्चों में स्कीनिंग व फोलोअप को प्रोत्साहन दिया जाएगा ।
- जन्मजात विकृतियों की पहचान भी होगी ।
- गत 6 माह में मृत्यु होने वाले बच्चों की ट्रैकिंग की जाएगी ।
- हाथ घोने की विधि बताई जाएगी l
कायाकल्प आभियान की भी जानकारी बताई जाएगी l