जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 32 केंद्र स्थापित किये गये हैं।
जबलपुर
पंजीयन केंद्रों का निर्धारण जिला उपार्जन समिति की बैठक में किया गया है।
जिले में धान उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया आज 15 सितंबर से शुरू हो गई है। किसान 10 अक्टूबर, तक अपना पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन रविवार और शासकीय अवकाश को छोड़कर सभी कार्य दिवसों पर किया जाएगा।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु किसानों के पंजीयन के लिये जिले में निर्धारित किये गये केंद्रों में आधारताल तहसील के अंतर्गत कृषि उपज मंडी स्थित सहकारी विपणन संस्था को, राँझी तहसील में सेवा सहकारी संस्था उमरिया सोनपुर को तथा कुंडम तहसील में वृहत्ताकर सेवा सहकारी संस्था बघराजी को पंजीयन केंद्र बनाया गया है।
जबलपुर तहसील में स्थापित किये गये पंजीयन केंद्रों में सेवा सहकारी संस्था सिवनी, सेवा सहकारी संस्था मोहास, सेवा सहकारी संस्था सहजपुरी, सेवा सहकारी संस्था सुकरी, सेवा सहकारी संस्था पिंडरई एवं वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था बरगी को शामिल हैं। पनागर तहसील में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था नगना, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था सिंगौद, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था कुशनेर पिपरिया एवं सेवा सहकारी संस्था निरंदपुर को पंजीयन केंद्र बनाया गया है।
पाटन तहसील में स्थापित किये गये पंजीयन केंद्रों में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था सरौंद, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति सहसन, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था लुहारी, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था बोरिया, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था आरछा एवं सेवा सहकारी संस्था कुंवरपुर शामिल हैं। मझौली तहसील में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था मझौली, सेवा सहकारी संस्था सहजपुरा एवं सेवा सहकारी संस्था लखनपुर को पंजीयन केंद्र बनाया गया है।
शहपुरा तहसील में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था शहपुरा, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था घुन्सौर, वृहताकार सेवा सहकारी संस्था सहजपुर, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था बिजौरी एवं सहकारी विपणन संस्था शहपुरा को तथा सिहोरा तहसील में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था सिहोरा, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था मझगवां, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था फनवानी, सहकारी विपणन संस्था मर्या सिहोरा एवं सेवा सहकारी संस्था कछपुरा को पंजीयन को पंजीयन केंद्र बनाया गया है।
कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा के अनुसार इन केंद्रों पर किसानों का पंजीयन निःशुल्क किया जायेगा। किसान अपना पंजीयन एमपी किसान एप पर स्वयं के मोबाइल से घर बैठे भी करा सकते हैं अथवा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों या सहकारी विपणन संस्थाओं में जाकर भी अपना पंजीयन नि:शुल्क करा सकेगें। जबकि, एमपी ऑनलाइन कियॉस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं साईबर कैफे पर निर्धारित शुल्क देकर किसान अपना पंजीयन करा सकेंगे।
सिकमी अथवा बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल निर्धारित सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्था स्तर पर ही उपलब्ध होगी। किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज के विक्रय के लिये पंजीयन कराने हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर पंजीयन केंद्र पहुंचना होगा।