सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा के द्वारा बीपीएम यूनिट , कोल्ड चैन पॉइंट, उमंग क्लिनिक, आकस्मिक चिकित्सा विभाग एवं प्रसूति विभाग का सूक्ष्म अवलोकन किया तथा समस्त संधारित रजिस्टर्स को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मझौली जबलपुर
विगत दिवस दिनांक 26 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं जबलपुर संभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली का औचक निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने संविदा कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से छूटे हुए टीकाकरण सत्रों को विशेष टीकाकरण सत्र लगाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दल में जिले से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनीता उप्पल, यूएनडीपी के संभागीय समन्वयक अतुल करकरे एवं वीसीसीएम विकास शर्मा उपस्थित रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली से मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक गायकवाड के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।