सुश्री कौर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कटनी (10 अक्टूबर)-
महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के जिले में 11 और 12 अक्टूबर को प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के पोषक ग्राम हरदुआ पहुंचकर आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायज़ा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, एसडीएम राकेश चौरसिया,जनपद पंचायत के सीईओ अभिषेक कुमार झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला पंचायत की सीईओ एवं कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण व्यवस्थाओं की प्रभारी सुश्री कौर ने पीएम आवास में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के साथ मंचीय और पंडाल में आगंतुकों की बैठक व्यवस्था,शुद्ध पेयजल, साफ सफाई, शिविर, प्रदर्शनी, शौचालय, प्रतीक्षालय,आवेदन पत्र लेने, वाहन पार्किंग, सुरक्षा, यातायात , हेलीपैड स्थल पर बेरीकेटिंग, सड़क मरम्मत आदि के संबंध में की जा रही तैयारियों तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आदि कर्मयोगी केंद्र,पीएम आवास और कार्यक्रम हेतु तैयार किए जा रहे मंच और पंडाल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का जिले में 11 एवं 12 अक्टूबर को आगमन हो रहा है। श्री पटेल रविवार ,12 अक्टूबर को हरदुआ भ्रमण पर रहेंगे और तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।