केन नदी की अस्मिता को लूट कर रेत माफिया प्रदेश अध्यक्ष के चिंटू की दम पर जिला पंचायत छतरपुर का अध्यक्ष बनने का रच रहा स्वांग
पंकज पाराशर छतरपुर✍️
मध्य प्रदेश में बीते ढाई वर्ष से चुनावी रण की सरगर्मियां चल रही है, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पूरे देश में अपनी किरकिरी करा चुकी, हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद आखिरकार चुनाव संपन्न हो गए अब जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के लिए जीते हुए प्रत्याशी जी जान लगाकर एन केन अपने सिर पर ताजपोशी कराना चाह रहे हैं l इसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी करना पड़े छतरपुर जिला पंचायत में 22 सदस्य जीत का सेहरा अपने सर पर बांध चुके हैं l अब उनका सरताज कौन होगा ? इसके लिए माथापच्ची छतरपुर जिले से लेकर भोपाल तक चल रही है, अध्यक्ष का पद अनारक्षित महिला होने के चलते पुरुष नेताओं के द्वारा दांवपेच चले जा रहे है l भाजपा पूरी कोशिश कर रही है कि उसके समर्थक ही अध्यक्ष बने हालांकि कांग्रेस अभी चुप्पी साधे हुए हैं निर्वाचित 22 सदस्यों में से 3 लोगों के नामों की ही चर्चा की जा रही है हालांकि पार्टी ने एक नाम से किनारा कर लिया है और भाजपा सिर्फ दो लोगों के लिए ही अध्यक्ष बनाने का प्रयास कर रही है, हालांकि एक नेता भोपाल में डेरा डाले हुए हैं बताया जा रहा है कि यह किसी मंत्री का बेहद करीबी तो वही लवकुशनगर अनुविभाग क्षेत्र से निर्वाचित एक महिला प्रत्याशी का पुरुष नेता प्रदेश अध्यक्ष के चिंटू की दम पर अध्यक्ष बनने का ख्वाब चल रहा है l चर्चा यह चल रही है कि यह चिंटू का एटीएम बताया जाता है इसीलिए चिंटू ने पूरी ताकत लगा दी है कि किसी भी परिस्थिति में अध्यक्ष तो इसी को बनाया जाएगा परंतु क्षेत्र की जनता ने भले ही जीत का सेहरा बांधा हो परंतु जिला पंचायत अध्यक्ष का पद एक संवेदनशील पद माना जाता है जो पूरे जिले के विकास के लिए जाना जाता है l पूर्व में तो जिला पंचायत अध्यक्ष को एक मंत्री की तरह ही अधिकार होता था हालांकि अभी भी बहुत अधिकार प्राप्त हैं, इसलिए जिले के लोगों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति को छतरपुर जिले का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना चाहिए जो वास्तविक उस पद का हकदार हो जो पूरे जिले के विकास को आगे बढ़ा सके वही लवकुशनगर अनुविभाग से जो अध्यक्ष बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनके बारे में लोग कह रहे हैं कि इन्होंने केन नदी की अस्मिता को लूट कर अकूत दौलत कमाई है और उसी दौलत की दम पर यह जिला पंचायत अध्यक्ष का पद हथियाने का प्रयास कर रहे हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऐसे व्यक्ति को ऐसे संवेदनशील पद पर एक दल बैठता है या किसी दूसरे को मौका दिया जा सकेगा l