बुंदेलखंड के दिग्गज नेता : 9.
मऊसहानिया जिला पंचायत क्षेत्र से होगी उम्मीदवार
महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रभावशाली नेता, जनपद पंचायत नौगांव के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश पाठक (मुखर्रा) ने किसानों व गरीबों के लिए किया संघर्ष*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड में किसानों, गरीबों व युवाओं के साथ रहकर संघर्ष करते आ रहे महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व, जनपद पंचायत नौगांव के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश पाठक (मुखर्रा) की पत्नी श्रीमती हेमलता पाठक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दस्तक देकर क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद लेगी l बुंदेलखंड में जनता के स्वाभिमान एवं जन सेवा कर रहे राकेश पाठक जनता के हितेषी है l l श्रीमती हेमलता पाठक 9.मऊसहानिया जिला पंचायत क्षेत्र में पहुंचकर जनता से मिलेगी l राजनीति क्षेत्र में दबाव की राजनीति के प्रखर विरोधी और सामाजिक कार्यों में रुचि रखने से राकेश पाठक का क्षेत्र में मजबूत जनाधार है l छतरपुर जिले से 9.जिला पंचायत मऊसहानिया वार्ड से उनकी पत्नी श्रीमती हेमलता पाठक को दावेदारी से चुनावी मुकाबला रोचक होगा l महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से राकेश पाठक ने वर्ष 2008 व 2013 में विधानसभा चुनाव लडा था, वह जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष भी रहे l उनका जनता जनार्दन में जबरदस्त जनाधार है, राकेश पाठक कहा कि किसानों एवं गरीबों की सेवा व क्षेत्र के लिए जीवन समर्पित है l