पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की विकास की हर जरूरत पूरी होंगी, हर जरूरतमंद को मिलेगा शासकीय योजनाओं का लाभ
जबलपुर
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की विकास की सभी जरूरतों को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुये कहा है कि चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किये गये थे वे सब पूरे होंगे, इसके अलावा भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये जो भी आवश्यक होगा वो सभी कार्य कराये जाएंगे। क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद को जनहित की शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
मंत्री श्री सिंह आज बुधवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित निर्माण कार्यों के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने इन कार्यक्रमों में करीब 10 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में सामुदायिक भवन, रंगमंच, सीसी रोड एवं शेड निर्माण के कार्य शामिल हैं।
भूमिपूजन के इन कार्यक्रमों में नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री अभय सिंह ठाकुर, श्री पंकज दुबे, श्री राजीव बेंटिया, श्री राममूर्ति मिश्रा, श्री अरविंद पाठक, श्री काके आनंद, श्री कौशल सूरी, श्री शैलेन्द्र विश्वकर्मा, श्री राहुल खत्री, क्षेत्र के पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने भूमिपूजन समारोह में क्षेत्रीय नागरिकों को विकास कार्यों की सौगात मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकास का यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है बल्कि इसमें और गति आयेगी तथा क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगातें लगातार मिलती रहेंगी।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में राजनीति को एक अलग दिशा दी है और विकास को राजनीति के केंद्र में रखा है। उन्होंने सांसद रहते पिछले 20 वर्षों में कराये गये विकास कार्यों का जिक्र करते हुये कहा कि कभी जबलपुर को एक बड़ा गांव कहा जाता था, आज विकास की बड़ी परियोजनाओं की बदौलत यह तेजी से महानगर का स्वरूप लेता जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के उनके रिपोर्ट कार्ड को देखते हुये ही उन्हें वर्षों से उपेक्षित जबलपुर पश्चिम क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ने का आदेश मिला। क्षेत्र के लोगों ने खासतौर पर माताओं और बहनों से उन्हें भरपूर समर्थन मिला। इसी के बदौलत वे आज प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री है और लोक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। श्री सिंह ने कहा कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र सहित जबलपुर के विकास में अब कोई कमी नहीं रखी जायेगी। इसका समग्र और समोहित विकास होगा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास कार्याों के साथ-साथ जरूरतमंदों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना भी उनकी प्राथमिकता है। हमारा मानना है कि शासकीय योजनाओं का लाभ लेना जनता का अधिकार है। इसे केन्द्र की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एवं प्रदेश की डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश की सरकार ने भली भांति समझा है और इसी के अनुरूप आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्जवला योजना जैसी अनेकों जनकल्याण की ऐसी-ऐसी योजनायें प्रारंभ की गई जिसकी कभी कल्पना ही नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को पक्का मकान का अधिकार दिया है और उनके घर का सपना पूरा किया है। इसी तरह आयुष्मान योजना प्रारंभ कर गरीबों को पांच लाख रूपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराई है।
लोक निर्माण मंत्री ने इस अवसर पर आने वाले लोकसभा चुनाव में भी जनता से उसी समर्थन और आशीर्वाद की अपेक्षा की जो उन्हें मिलता रहा है। श्री सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने आशीष दुबे जैसे योग्य, कर्मठ और मिलनसार कार्यकर्ता को जबलपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। उन्हें विश्वास है कि जिस तरह उन्हें विधानसभा चुनाव में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से हमेशा सर्वाधिक लीड मिली, क्षेत्र की जनता इस बार उससे कहीं ज्यादा समर्थन और आशीर्वाद देगी।
श्री सिंह ने इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के नागरिकों को आश्वस्त किया कि उन्हें अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कही भटकने की जरूरत नहीं है। वे खुद उनके पास आयेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि झूठे आश्वासन देने के खिलाफ हैं जो कार्य हो सकते हैं उन्हें हर हाल में किया जायेगा और जो नहीं हो सकते उन्हें करने के लिए भी रास्ता निकाला जायेगा।
लोक निर्माण मंत्री ने कार्यक्रमों में कहा कि एक समय ऐसा भी था जब छोटे-छोटे कार्यों के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। उन्होंने पिछले दिनों केबिनेट की बैठक में लोक निर्माण विभाग के 5 हजार 800 करोड़ रूपये के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति का उल्लेख करते हुये कहा कि अब करोड़ों रूपये के कार्य चुटकियों में स्वीकृत कर दिये जाते हैं।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने आज धनवंतरि नगर में कमेटी हाल के समीप आयोजित कार्यक्रम में जहां 5 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया, वहीं सांईबाबा मंदिर प्रांगण शास्त्री नगर में आयोजित कार्यक्रम में 2 करोड़ 88 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्र वासियों को दी। श्री सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटैल वार्ड के अंतर्गत जोगिनी माता मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में 1 करोड़ 86 लाख रूपये से बनने वाले सीसीरोड, रंगमंच एवं बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्यों का तथा गोरखपुर गुरूद्वारा के पास गुलाटी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में 1 करोड़ 9 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के नागरिकों द्वारा महाकाल खाटू श्याम मंदिर के पास मरम्मत कार्य के लिये लगभग तीन लाख रूपये स्वीकृत करने की मांग की गई थी लेकिन दस लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। श्री सिंह ने कहा कि विकास कार्यों की लागत नहीं देखेंगे बल्कि गुणवत्ता के साथ विकास कार्य हों यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। श्री सिंह ने कहा कि लम्हेटाघाट पर बनने वाला केबल स्टे ब्रिज भी इसका एक उदाहरण है। पूर्व में इसके लिए केवल 49 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन बड़े पुल की जरूरत को देखते हुये लोक निर्माण विभाग द्वारा अब 177 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।