विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ
जबलपुर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 राज्यों में आज वर्चुअली विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त सर्वसुविधायुक्त मोबाइल वेन हर ग्राम पंचायत तक पहुंचेगी और केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश हुए विकास से आम लोगों को परिचित भी करायेगी। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज से 26 जनवरी तक चलेगी। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवायेगी। मध्यप्रदेश में कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की यात्रा में अहम भूमिका रहेगी। उल्लेखनीय है कि इसमें यह प्रयास किया जा रहा है कि केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले। अत: ग्राम स्वराज अभियान, विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान, प्रमुख योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ आज शनिवार को शाम 4 बजे जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्वारीघाट रोड पर बिग बाजार के समीप स्थित मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्वारीघाट में मॉं नर्मदा की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान विधायक श्री राकेश सिंह, श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री अभिलाष पांडे, श्री संतोष वरकड़े, श्री नीरज सिंह, मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया सहित निगमाध्यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री अखिलेश जैन, श्री आशीष दुबे तथा अन्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री स्वप्निल वानखड़े तथा अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सांस्कृतिक गतिविधियों से हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोगों ने देखा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उददेश्य
1. क्षेत्र प्रचार की गतिविधियों आम नागरिकों में योजनाओ के प्रति जागरूकता लाना है। 2. सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच बनाना जो किन्हीं कारणों से इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं। 3. केन्द्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी का प्रसार करना। 4. नागरिकों और लाभार्थियों से योजनाओं के संबंध उनके अनुभव जानना।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियां सभी ग्राम पंचायतों स्तर पर की जायेगी जिसमें जागरूकता, सामुदायिक, सांस्कृतिक गतिविधियॉं शामिल हैं। इसके अलावा सूचना-शिक्षा-संचार वेन, आईटी प्लेटफार्म, और मोबाइल एप्लीकेशन भी उपयोग में लाये जायेंगे। राज्य सरकार, जिला, ग्राम पांचायत और स्थानीय शासन की समिति और केन्द्र सरकार के संगठन और संस्थाओं से प्लानिंग, समन्वय और निगरानी की जायेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य
ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।
शहरी क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य
शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल हैं। इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वित किया जायेगा।