मध्यप्रदेश राज्य के लिए घोषित पिछड़ा वर्ग जाति, उपजाति, वर्ग समूह की केंद्रीय सूची में छूटी हुई सूची अनुसार पिछड़ा वर्ग जाति, उप जाति, वर्ग समूह को सम्मिलित करने के संबंध में होगी जनसुनवाई
17 जनवरी 2025
जनसुनवाई में संबंधित जातियों, उप-जातियों, समुदायों के संघ व संघों, संगठन व संगठनों के प्रतिनिधि अथवा व्यक्ति, अपना मत या पक्ष रखने के लिए उपस्थित हो सकते हैं।