जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर श्री यादव की अभिनव पहल
कटनी
कलेक्टर ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच कर सुन रहे जनता की समस्यायें
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जनता के बीच पहुंच कर, उनसे जनसंवाद कर, शिकायतों और उनकी स्थानीय समस्याओं को जानने की अभिनव और संवेदनशील पहल की है। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए लोक सुनवाई का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इसके तहत ज़िले का पहला कार्यक्रम गुरुवार 4 सितंबर को शाम 5 बजे से जनपद पंचायत रीठी के ग्राम पंचायत घुघरा में आयोजित होगा। जहां कलेक्टर श्री यादव स्वयं मौजूद रहकर, लोगों से रू-ब-रू होंगें। जिले के अलग-अलग स्थानों में कुल 12 लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम होंगे। कलेक्टर ने सभी के लिए दिन, तिथि और समय घोषित कर दिया है।
जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित होने वाले लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस अभिनव पहल के प्रणेता एवं सूत्रधार कलेक्टर श्री यादव सहित सभी महकमों के जिला अधिकारी, एसडीएम, एसडीओपी और संबंधित तहसील और विकासखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके लिए कलेक्टर श्री यादव ने सभी की उपस्थिति के लिए विधिवत निर्देश भी जारी कर दिया है।
जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की टीम द्वारा आम जनता के बीच ग्राम पंचायत तक पहुंच कर उनकी समस्याएं और शिकायतें जानने की पहल कर्मठ सुशासन की नजीर है। यह पहल करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला होगा, जहां के कलेक्टर सहित जिला अधिकारी गांव में जाकर लोगों का दुःख-दर्द जानेंगे।
यहां होगा लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम
जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत रीठी के ग्राम पंचायत घुघरा में गुरूवार 4 सितंबर को पहली लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के बाद जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत अमरगढ़ में गुरूवार 11 सितंबर को दूसरी लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार गुरूवार 18 सितंबर को जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम पंचायत कुआं में, गुरूवार 25 सितंबर को जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत धरवारा में, गुरुवार 9 अक्टूबर को जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत पिलौंजी में, गुरूवार 16 अक्टूबर को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत देवराकलां में, गुरुवार 23 अक्टूबर को जनपद पंचायत रीठी के ग्राम पंचायत देवगांव में और गुरुवार 30 अक्टूबर को जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत किरहाई पिपरिया में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इसके अलावा गुरुवार 6 नवंबर को जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम पंचायत पिपरिया कला में, गुरुवार 13 नवंबर को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत पान उमरिया में, गुरुवार 20 नबंबर को जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत भनपुरा नंबर 2 में तथा गुरुवार 27 नवंबर को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत गुड़ेहा में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम होगा।
लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के सभी आयोजन शाम 5 बजे से निर्धारित तिथि और स्थान पर होगा।