नागरिकों से प्राप्त सुझावों पर होगा विचार-विमर्श
जबलपुर
विकसित मध्य प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने गुरूवार 16 जनवरी को शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने बताया कि जनसंवाद के इस कार्यक्रम में अलग-अलग माध्यम से प्राप्त नागरिकों की आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ विचार किया जायेगा तथा उनके सुझावों के आधार पर जबलपुर का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जायेगा।