राशन वितरण में छतरपुर और टीकमगढ़ की स्थिति खराब कमिश्नर ने व्यक्त की नाराजगी
सागर
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने हितग्राहियों को एकमुश्त तीन माह का राशन प्राथमिकता के साथ मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता अथवा लापरवाही बर्रास्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार हितग्राहियों को जून, जुलाई और अगस्त माह का खाद्यान्न एक साथ देना है। उन्होंने कहा है कि यह योजना शासन की अति प्राथमिकता वाली योजना है इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को तीन माह का खाद्यान्न एक मुस्त मुहैया कराएं। कमिश्नर ने कहा है कि टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिले में खाद्यान्न वितरण की स्थिति खराब है। इस योजना का क्रियान्वयन सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए।
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने हितग्राहियों की ई केवाईसी करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हितग्राहियों के केवाईसी करने के कार्य को तेजी से पूरा किया जाए।
बैठक में कमिश्नर ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने कहा है कि इन दोनों योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें। बैठक में उपसंचालक मत्स्यउद्योग ने बताया कि सागर संभाग में 10 हजार 400 लाख स्पान उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में कमिश्नर ने मछुआ परिवारों को क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता के साथ मुहैया करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।