कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने माइनिंग ऑफिसर से कहा कि पीएम आवास हितग्राहियों को रेत नि:शुल्क प्रदाय की जाये।
जबलपुर
पाटन एरिया में रेत के अवैध भंडारण है इस पर कार्यवाही करें। इसके साथ ही कहा कि आरईएस व पीएमजीएसवाई के अधिकारी क्षतिग्रस्त रोड का सर्वे करायें और वर्षा उपरांत जहां-जहां भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं उनके पेंचवर्क करायें। साथ ही सड़कों के सर्वे के फोटोग्राफ्स भी देने को कहा गया।
कलेक्टर ने इस दौरान खराब ट्रांसफार्मर के सुधार व रिप्लेसमेंट, एएनसी पंजीयन, एएनएम की नियमित समीक्षा करने, शहपुरा-पनागर मंडी, मटर के ब्रांडिंग के लिए जबलपुर मटर का लोगो लगाने, कुसुम योजना अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने प्राकृतिक खेती के लिए 20 गांवों का चिन्हांकन करने के साथ किसानों से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय व नर्सिंग कॉलेज के भूमि आवंटन प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें, स्कूलों में विद्युत प्रकाश व पंखे सुनिश्चित की जाये। आशा कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं के निदान पर भी बैठक में चर्चा की गई।




