निजी खाद्य दुकानदार डबल लाक से करें खाद का वितरण किसान भाइयों की लगातार संगोष्ठी करें – कलेक्टर श्री संदीप जी आर
सागर
छोटे किसानों को प्राथमिकता से खाद उपलब्ध कराए, निजी खाद्य दुकानदार डबल लाक से करें खाद का वितरण, किसान भाइयों की लगातार संगोष्ठी करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने खाद उर्वरक की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार सहित कृषि सहकारिता मार्कफेड विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की खाद उर्वरक के वितरण में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था नहीं बिगाड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले छोटे किसान भाइयों को खाद उर्वरक प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराएं जिससे उनकी आवश्यकता को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों की लगातार संगोष्ठी करें और खाद उर्वरक के संबंध में जानकारी प्रदान करें ।
उन्होंने कहा कि किसान संगोष्ठी में एनपीके की उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दें उन्होंने कहा कि डीएपी के साथ-साथ एनपीके अनिवार्य रूप से वितरित करें। उन्होंने कहा कि सभी खाद वितरण केदो पर प्रात 6:00 बजे से खाद वितरण का कार्य किया जाए एवं सभी केदो पर पेयजल छाया की व्यवस्था पुलिस व्यवस्था एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित की जावे जिससे कि आसानी से खाद का वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि खाद वितरण की एक दिन पूर्व किसान भाइयों को जानकारी प्रदान करें एवं उपलब्धता के अनुसार टोकन वितरण कर खाद का वितरण करें।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि किसान भाइयों की संगोष्ठी में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन हेतु सभी आवश्यकताओं को बताएं और प्राकृतिक खेती के लिए उनको प्रोत्साहित करें उन्होंने कहा कि सोसाइटी में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि इसी प्रकार खाद, उर्वरक, बीज की कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सभी खाद्य वितरण केंद्र पर सभी राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई एवं पुलिस बल भी मौजूद रहे यह सुनिश्चित किया जाए