कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य गाइडलाइन्स के बारे में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
जिसमें संबंधित सभी अधिकारी व सदस्य मौजूद थे। बैठक में पंजीयन विभाग द्वारा जो सर्वे किया गया है उस आधार पर प्रस्ताव पर विचार किया गया। जो रजिस्ट्रियां पिछले सालों में हुई है उन रजिस्ट्रियों के आधार पर एक औसत रेट निकाला गया है कि कहां-कहां प्रोपर्टी का रेट बढ़ना चाहिये। जिले में लगभग 2683 लोकेशन है जिसमें 1105 शहरी तथा 1578 ग्रामीण है जहां गाईडलाइन्स तय की जाती है। जिसमें 1729 लोकेशन्स में रेट बढ़ाने का प्रस्ताव पर चर्चा हुई। यह पिछले सालों में हुई रजिस्ट्रियों के औसत रेट के आधार पर किया गया। इन रेट के बारे में आम जन से 26 व 27 को आपत्तियां आमंत्रित की गई है। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि उन क्षेत्रों में जहां ज्यादा रेट बढ़ने की संभावना दिख रही है और वहां औसत दर निकालने में यदि कोई एक रजिस्ट्री उच्च दर पर हुई है तो उसे अलग कर सामान्य दर के आधार पर औसत निकाला जायेगा। इसमें लोगों की आपत्तियों का यथोचित निराकरण कर इस माह के अंत तक शासन को रिपोर्ट भेज दी जायेगी।