स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें महिलाएं और बच्चे
छतरपुर गजेन्द्र साहू
नौगांव
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत मंगलवार को नगर के वार्ड क्रमांक 12 की आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अभिलाषा धीरेन्द्र शिवहरे रहीं। इसके अलावा अन्य अतिथियों में मातृशक्ति समाजसेवी तृप्ति कठैल, विभा अग्निहोत्री, किरण अग्निहोत्री, भानु अग्निहोत्री, गरिमा ओमरे, मीरा सोनी, किरण रैकवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सैय्यदा मासून, सहायिका रामजानकी मौजूद रहीं। उपस्थित अतिथियों ने कार्यकम में बच्चों को टिफिन, टॉफी, बिस्किट आदि वितरित किए गए। इसके अलावा बच्चों को पोषण आहार के संबंध में जानकारी देकर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया।
महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर दीप्ति रावत ने बताया कि महिला और बाल विकास मंत्रालय 1 से 30 सितंबर 2022 तक महिला और स्वास्थ्य और बच्चा और शिक्षा पर मुख्य फोकस के साथ 5वां राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले पोषण माह में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं, छह साल से कम उम्र के बच्चों और किशोरियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही उन्हें संवेदीकरण अभियान, आउटरीच कार्यक्रमों और शिविरों के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। आंगनबाडी केंद्रों में बच्चों को पढ़ाने के लिए देशी व स्थानीय खिलौनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की खिलौना निर्माण कार्यशाला भी आयोजित की हो रही हैं। कार्यक्रम के तहत आंगनबाडी केंद्रों पर महिलाओं के बीच वर्षा जल संचयन के महत्व पर जोर दिया जाएगा और साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में स्वस्थ मां और बच्चे के लिए पारंपरिक खाद्य पदार्थों से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। राज्य स्तरीय गतिविधियों के तहत पारंपरिक पौष्टिक व्यंजनों की ‘अम्मा की रसोईÓ भी संचालित की जाएगी। साथ ही पोषण माह के दौरान स्थानीय त्योहारों के साथ पारंपरिक खाद्य पदार्थों को एकीकृत करने के व्यापक प्रयास किए जाएंगे।