बाजार भाव से अधिक दर पर हो रही मूंग व उड़द की खरीदी, किसानों में दिखा उत्साह
कलेक्टर श्री यादव कर रहे उपार्जन की सतत समीक्षा
कटनी
– कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर रबी विपणन वर्ष 2025 – 26 में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द खरीदी के लिए जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से खरीदी की जा रही है।
वर्तमान में जिले के सभी 7 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से अब तक 743 किसानों से 1873 मीट्रिक टन मूंग का उपार्जन किया जा चुका है। वहीं अब तक 126 किसानों ने 163 मीट्रिेक टन उड़द की बिक्री की है।
बाजार मूल्य से अधिक भाव पर हो रही खरीदी
रबी विपणन वर्ष 2025-26 में मूंग के लिए समर्थन मूल्य 8 हजार 682 रूपये निर्धारित किया गया है। जबकि उड़द का समर्थन मूल्य 7 हजार 400 रूपये है। जो कि बाजार मूल्य से अधिक है। कृषि उपज मंडी सचिव के मुताबिक वर्तमान में उड़द का बाजार भाव करीब 6 हजार 600 रूपये प्रति क्विंटल तथा मूंग का बाजार मूल्य 7 हजार 700 रूपये प्रति क्विंटल है। इसलिए समर्थन मूल्य पर मूंग व उड़द की बिक्री करने पर किसानों को ज्यादा फायदा हो रहा है।
कलेक्टर कर रहें सतत समीक्षा
समय-सीमा बैठकों में कलेक्टर श्री यादव ग्रीष्मकालीन मूँग एवं उड़द उपार्जन की सतत समीक्षा कर रहें हैं। उन्होंने कृषि विभाग एवं सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों को प्रोत्साहित करें। साथ ही किसानों से बात कर उपार्जन में आ रही समस्याओं की जानकारी लें एवं इन समस्याओं का समाधान करें। इसके लिये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की भी सेवायें लें।
इन केंद्रों में हो रही खरीदी
कलेक्टर श्री यादव द्वारा मूँग एवं उड़द के उपार्जन हेतु जिले में 7 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें कटनी तहसील में रूचि वेयर हाउस इन्द्रा नगर रीठी रोड, कटनी नगर में हिन्द एनर्जी एण्ड कोल बे. इंडिया लिमि., स्लीमनाबाद तहसील में भोला राम वेअर हाउस 55, ढीमरखेड़ा तहसील में मंडी प्रांगण पान उमरिया में खरीदी की जा रही है।
इसी प्रकार तहसील शिवरजिया वेअर हाउस 123, तहसील बहोरीबंद में सरस्वती वेअर हाउस 91 नीमखेड़ा व तहसील विजयराघगढ़ में आदर्श समृद्धि वेअर हाउस को निर्धारित किया गया है।
आधार लिंक खाते में होगा भुगतान
किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय उपज का भुगतान किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। यदि किसी कारणवश आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान करने में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो किसान द्वारा पंजीयन के समय उपलब्ध कराये गए खाते में भुगतान किया जाएगा।




