किसानों को हुआ 203 करोड़ का भुगतान
जबलपुर
खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जबलपुर जिले में अभी तक समर्थन मूल्य किसानों से 14 लाख 32 हजार 711 क्विंटल धान खरीदी गई है और 203 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
एनआईसी के प्रभारी अधिकारी आशीष शुक्ला के मुताबिक जिले में वर्तमान में किसानों से धान का उपार्जन करने 85 खरीदी केंद्र स्थापित हैं। इनमें से 83 केंद्रों के 26 हजार 379 स्लाट बुक हुए हैं और 78 केंद्रों पर 11 हजार 954 किसानों ने 14 लाख 32 हजार 711 क्विंटल धान का परिदान किया है।
श्री शुक्ला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जहाँ किसानों से उपार्जित धान के परिवहन में गति आई है वहीं किसानों को भुगतान भी तेजी से किया जा रहा है। अभी तक खरीदी गई धान में से लगभग 82 प्रतिशत अर्थात 11 लाख 43 हजार 467 क्विंटल धान का परिवहन किया जा चुका है। इसी प्रकार कुल उपार्जित धान में से 62 प्रतिशत का भुगतान करीब 203 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में कर दिया गया है।
एनआईसी के प्रभारी अधिकारी ने किसानों से स्लॉट बुक कराकर ही अपना धान खरीदी केंद्रों पर ले जाने का अनुरोध किया है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।