2 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती 40 हजार रूपये का जप्त
जबलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर /यातायात श्री प्रदीप कंुमार शेण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना बरेला एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 1 आरोपी को 2 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी बरेला श्री अनिल कुमार पटेल ने बताया कि आज दिनंाक 20-12-22 को थाना बरेला एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग रिछाई शारदा मंदिर के पास की जा रही थी, चैकिंग के दौरान मण्डला तरफ आ रही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1731 को रोककर चालक से सीट बेल्ट नहीं लगाने के संबंध में पूछताछ की जाने लगी उसी समय बस से एक व्यक्ति उतरा जिसका आचरण संधिग्ध लग रहा था जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम किशोर कुमार विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी धोबीघाट गेट नम्बर 1 रानीताल बताते हुये रायपुर से बस में बैठकर आना बताया जिसे अभिरक्षा में लेकर बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1731 के अंदर जाकर उक्त व्यक्ति की सीट में रखे थैला एवं पिठ्ठू बैग को खुलवाकर चैक करने पर खाकी रंग के सेलो टेप से लिपटे 3 पैकेट मिले जिनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कीरते हुये तौल करने पर 2 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती 40 हजार रूपये का होना पाया गया। आरोपी किशोर कुमार विश्वकर्मा के कब्जे से 2 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना बरेला के उप निरीक्षक अशोक गर्ग, सहायक उप निरीक्षक चैन सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र, आरक्षक महेश डेहरिया तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेषनारायण, रामयसहाय कुशवाहा, मानस उपाध्याय, आरक्षक अनूप सिंह, मुकेश परिहार सायबर सेल के अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।