‘‘आस्था’’ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जबलपुुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ‘‘आस्था‘‘ अभियान का उद्देश्य एकांकी जीवन व्यतीत करने वाले वृद्वजनों में सुरक्षा, स्वास्थ, आत्मविश्वास, सदभाव व सम्मान का भाव जाग्रत करना
जबलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में सुरक्षा के सम्बंध में महाकौशल उद्योग संघ के साथ की गयी बैठक
पुलिस अधीक्षक जबलपुुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) की अभिनव पहल पर अभियान ‘‘आस्था’’ के तहत एैसे वृद्धजन जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है एवं जिनके बच्चे व्यवसायिक या किसी अन्य कारणों से उनके साथ निवास नहीं कर रहे हैं, एैसे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ, आत्मविश्वास एवं सम्मान हेतु जबलपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में निवास करने वालों की जानकारी जुटाई गयी है। निर्देशानुसार समय-समय पर थाना प्रभारी सम्बंधित राजपत्रित अधिकारी निवास पर जाकर मिलकर हाल चाल जानते है एवं समय समय पर चर्चा भी करते हैं।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने थाना रांझी अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित वरिष्ठ नागरिकगण श्री राजेन्द्र प्रसाद नामदेव उम्र 65 वर्ष, श्री श्रीनाथ यादव उम्र 82 वर्ष, श्री शंकर लाल लोधी उम्र 63 वर्ष, श्री पंचराज पटेल उम्र 61 वर्ष सभी निवसी रामनगर रांझी, श्री राम मिलन लोधी उम्र 72 वर्ष निवासी मडई रांझी, श्री रामनरेश पाण्डे उम्र 64 वर्ष निवासी गंगा मैया रांझी, श्री जीवन लाल विश्वकर्मा उम्र 72 वर्ष निवासी बडा पत्थर रांझी, श्री नरेन्द्र सिंह उम्र 64 वर्ष निवासी नरसिह नगर राझी, को सम्मान स्वरूप शॉल-श्रीफल भेंट कर चर्चा करते हुये कुशलक्षेम जाना तथा पूछा कोई समस्या तो नहीं है।
चर्चा के दौरान आपने सुरक्षा हेतु सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगाने का सुझाव दिया एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के सुरक्षा के अतिरिक्त अन्य लाभ एवं मिलने वाली सहायता से भी अवगत कराया गया। वरिष्ठ नागरिको को समझाईश दी गई कि कंही बाहर जाने पर थाने में सूचना दें ताकि उनकी अनुपस्थित में उनके निवास क्षेत्र की विशेष निगरानी रखी जा सके।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को अपना मोबाईल नंबर दिया गया एवं कहा गया कि आप कभी भी किसी भी वक्त निःसंकोच मुझे फोन लगा सकते हैं, आपकी समस्या का तुरंत निराकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी विवेक कुमार गौतम, थाना प्रभारी अधारताल श्री विजय कुमार विश्वकर्मा , थाना प्रभारी रांझी श्री नीलेश कुमार दोहरे सहित विभिन्न औधोगिक प्रतिष्ठानों कें संचालक उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) जिले में पदस्थ सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय समय पर मोबाईल पर चर्चा करते हुये व्यक्तिगत रूप से निवास पर भी आकर मिलते रहें, यदि किसी भी प्रकार की कोई आवश्यकता है तो तुरंत समस्या का समाधान करें, यदि मेरे स्तर की है तो मुझे अवगत करायें।
🌸🌸 वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक जबलपुुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में सुरक्षा के सम्बंध में महाकौशल उद्योग संघ एवं प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ बैठक की गयी, बैठक में उपस्थित संचालकों से उनकी समस्याओं को बारी बारी से सुना गया तथा औद्योगिक क्षेत्र रिछाई हेतु सी.सी.टी.व्ही कैमरा एवं सुरक्षा गार्ड लगाने हेतु कहा गया , इसके साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक राझी श्री विवेक कुमार गौतम एवं थाना प्रभारी अधारताल एवं थाना प्रभारी रांझी को प्रभावी गस्त एवं पैट्रोलिंग हेतु निर्देशित करते हुये डायल 100 का नोडल प्वाईट रिछाई करने हेतु आदेशित किया गया।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी विवेक कुमार गौतम, थाना प्रभारी अधारताल श्री विजय कुमार विश्वकर्मा , थाना प्रभारी रांझी श्री नीलेश कुमार दोहरे सहित विभिन्न औधोगिक प्रतिष्ठानों कें संचालक उपस्थित थे।