दो अगस्त को होगा प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन
जबलपुर
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक अक्टूबर 2023 को आधार तिथि मानकर नये एवं शेष रहे गये मतदाता के नाम जोड़ने जिले में फोटो निर्वाचन नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की प्री-रिवीजन गतिविधियॉं आज गुरूवार 25 मई से प्रारंभ हो गई हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक प्री-रिवीजन गतिविधियों के 25 मई से 23 जून तक मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिये बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे तथा 24 जून से 24 जुलाई तक मतदाता सूची में त्रुटियों का सुधार होगा, वोटर आईडी कार्ड में पुरानी और धुंधली तस्वीरों को बदला जायेगा तथा मतदान केन्द्रों के युक्ति युक्तिकरण एवं मतदान केन्द्रों के रिस्ट्रक्चरिंग के प्रस्ताव तैयार किये जायेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्री-रिवीजन प्रक्रिया के बाद फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के तहत आम लोगों के अवलोकनार्थ मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 2 अगस्त को सभी मतदान केन्द्रों पर किया जायेगा। प्रारूप मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने और संशोधन के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन 2 अगस्त से 31 अगस्त तक संबंधित मतदान केन्द्रों पर प्राप्त किये जायेंगे। इस दौरान शनिवार 12 अगस्त, रविवार 13 अगस्त, शनिवार 19 अगस्त और रविवार 20 अगस्त को विशेष शिविरों का आयोजन होगा। प्रारूप मतदाता सूची पर प्राप्त आवेदनों (दावे-आपत्तियों) का निराकरण 22 सितबंर तक किया जायेगा तथा डेटाबेस को अपडेट करने के बाद 4 अक्टूबर को फोटो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।