जबलपुर जिले की नगर परिषद मझौली का है मामला जहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा नगरवासी को

इस बात को लेकर नगर के वार्डवासी काफी परेशान वार्ड क्रमांक 11/12 के निवासी ने पीएम आवास योजना में नए मकान मिलने का संजोया है सपना
मझौली जबलपुर
.मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही देरी से गरीब तबके के लोग मानसून से पहले परेशान हैं. इन गरीबों को अबतक आवास नहीं मिल सका है, जबकि गरीब परिवारों के द्वारा 2017 से भार्में भरते आ रहे हैं. पांच वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भी ये अपने आशियाने के लिए भटक रहे हैं.
जबलपुर जिले के अन्तर्गत आने वाली नगर परिषद मझौली मैं पीएम आवास योजना के अधर में लटकने के मामले पर जब हमने आवास योजना देख रहे अधिकारी राहुल जामले से बात की, जिसमें हमने यह पाया कि नगर परिषद मझौली मैं कार्यरत अधिकारियों अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह योजना का लाभ अब तक गरीब तबके के लोगों को नही मिल पा रहा है.
पूरी पड़ताल में.नगर परिषद मझौली कार्यरत अधिकारी इन दिनों राजनितिक दलों के संरक्षण में कार्य कर रहे हैं और राजनितिक जनप्रतिनिधि इस कदर हावी है कि वह जैसा चाहे वैसे नगर परिषद के अधिकारियों को अपने मुताबिक चलाते है.
नगर के वार्ड क्रमांक 11/12 की जनता को चुनाव टाइम पीएम आवास योजना अंतर्गत योजना का लाभ दिलाने के नाम पर वोट तो ले लिए जाते हैं पर न तो पट्टे वितरित किए जाते हैं मकानों के और न ही आवास बनाने आवास का लाभ
पांच साल से कर रहे हैं आवास का इंतजार नगर के वार्ड क्रमांक 11/12 और अन्य वार्डों में आवास का सपना संजोए रहवासियों को अब तक आवास नहीं मिल पाया है, इस बात को लेकर वह काफी परेशान हैं. इन लोगों ने पीएम आवास योजना में नए मकान मिलने का सपना संजोया हुआ है*.
जब हमने वार्ड क्रमांक 11/12 की जनता से बात की तो इनका कहना है
इनके द्वारा जनप्रतिनिधियों से भी बात की गई। चुनाव आते ही विधायक सांसद पार्षद इन्हें आश्वासन देकर चले जाते हैं कि पट्टों का आवंटन जल्द ही किया जाएगा। जिससे आवास योजना का लाभ मिल पाएगा चुनाव जीतने के बाद वही जनप्रतिनिधि न तो इनकी कोई सुध लेने वाला है और न कोई सुनने वाला
वार्ड क्रमांक 6 मझौली रहवासी लोकेश सिह राजपूत ने बताया कि इसके पहले इनके पिता जी के द्वारा आवास योजना के लिए फार्म डाला गया था जिसके तीन साल बीत गए हैं और आज दिनांक तक इनका नाम आवास योजना में नही आया उन्होंने फिर एक बार आवास योजना देख रहे नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत अधिकारी राहुल जामले के द्वारा जानकारी लेने के बाद ओनलाइन फार्म भरवाकर नगर परिषद कार्यालय मझौली में आवास योजना का फार्म जमा करने पहुंचे फार्म जमा तो हो गया पर रिसीव नहीं दी जा रही है।
वही वार्ड क्रमांक 12 के रहवासियों से भी जब हमने चर्चा की. इस दौरान वार्ड क्रमांक 12 निवासी महिला रज्जो बाई भुमिया ने बताया कि उसने 2017 से आई पीएम आवास के लिए कई, फार्म भरा जा चुका है पर आज दिनांक तक योजना की लिस्ट में नाम तक नहीं आया उन्होंने बताया की यहा बड़े लोगों का आवास योजना अन्तर्गत आये आवास को बनाकर बेच भी दिया गया है और नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत अधिकारीयों कर्मचारीयों द्वारा कोई कार्यवाही तक नहीं की गई। और उन्हें अब तक आवास नहीं मिल पाया है, गुलाब बेन ने बताया कि पीएम आवास योजना अंतर्गत मझौली में 2017 में पीएम आवास योजना आई तब पहली लिस्ट 2011 सर्वे सूची अनुसार आवास में नाम आये जो आज तक नही मिला तो वही वार्ड क्रमांक 11 निवासी ने बताया की पहली लिस्ट जिसमे 792 लोगो की लिस्ट जारी हुई थी और विधायक अजय विश्नोई द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए गए थे जो मंच में बुलाकर बाटे गये फिर भी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा
क्या है पीएम आवास योजना?
पीएम आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई महत्वपूर्ण योजना है, यह योजना सभी गरीबों को 2022 तक आवास दिए जाने का लक्ष्य लेकर शुरू की गई थी, लेकिन जबलपुर जिले की नगर परिषद मझौली में अधिकारियों की मिलीभगत के चलते अधर में लटक गई, जिससे आवास का सपना संजोए गरीब रहवासी अब भी आवास पाने का इंतजार कर रहे हैं।
क्या कहते हैं आवास योजना देख रहे अधिकारी राहुल जामले
नगर परिषद कार्यालय मझौली में आवास योजना का फार्म जमा करने पहुंचे हितग्राहियों को
अधिकारी राहुल जामले के पास से जमा फार्म की रिसीव नहीं दी जा जाएगी
इसकी जानकारी प्रभारी सीएमओ स्नेहा मिश्रा से ले