जिला सीईओ श्री गेमावत ने सशर्त प्रदान की अनुमति, ग्रामीणों से किया वादा निभाया
कटनी (17 जनवरी)
– मनरेगा योजना के अंतर्गत विकासखंड ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत बिचुआ के ग्राम बिचुआ, कोको डबरा और भलवारा में आदिवासी समुदाय के 24 कोल और गोंड परिवारों को नवीन पोल्ट्री शेड निर्माण से आजीविका उन्नयन के प्रयासों को गति मिलेगी। कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने प्रति पोल्ट्री शेड लगभग 2.40 लाख रुपए की लागत से निर्माण हेतु 57.60 लाख रुपयों की सशर्त अनुमति प्रदान करते हुए जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ और सहायक यंत्री को निर्देशित किया है। जिला सीईओ श्री गेमावत ने जनपद से प्राप्त प्रस्ताव एवं आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए निर्देशों और मानकों का पालन करते हुए पोल्ट्री शेड निर्माण करने को कहा है। पोल्ट्री शेडो के निर्माण का कार्य हितग्राही के पर्यवेक्षण में कराया जाएगा व ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी होगी।
सीईओ ने बिचुआ भ्रमण के दौरान किए गए वादे को निभाया
आपको बता दें कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान स्वीप गतिविधियों के आयोजनों के सिलसिले में जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने बिचुआ ग्राम का भ्रमण किया था। इसी दौरान आदिवासी बाहुल्य ग्राम के नागरिकों और महिलाओं ने रोजगार और आजीविका की उपलब्धता के संबंध में ध्यानाकर्षण करने पर जिला पंचायत के सीईओ ने शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने हेतु आश्वस्त किया था। जिला पंचायत के सीईओ ने आखिर ग्रामीण महिलाओं की मांग और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किए गए अपने वादे को निभाया। पोल्ट्री शेड निर्माण से मुर्गी पालन के उपरांत निर्धन और गरीब आदिवासी परिवारों को आर्थिक लाभ होगा। इन परिवारों को जीवको उपार्जन में सहायता मिलेगी, आर्थिक रूप से सक्षम होंगे।