कलेक्टर एसपी ने की मतदान केंद्रों की सतत निगरानी
नर्मदापुरम से भगवान सिंह राजपूत की रिपोर्ट
नर्मदापुरम-नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत द्वितीय व अंतिम चरण में बुधवार को नगरीय निकाय नर्मदापुरम, सिवनीमालवा, पिपरिया, माखननगर और बनखेड़ी में शांतिपूर्वक मतदान हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। बारिश को ध्यान में रखते हुए भी समुचित व्यवस्थाएं मतदान केंद्रों रही।
स्वतंत्र , निष्पक्ष और शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने नर्मदापुरम व सिवनी मालवा के अनेक मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया की सघन मॉनिटरिंग की। नगर सरकार चुनने के लिए युवाओं , सहित बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों में भारी उत्साह देखा गया। सभी निकायों में एक एक आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने नर्मदापुरम के ग्वालटोली, सिंधी कॉलोनी, जनपद कार्यालय, एसएनजी स्कूल सहित अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। इसके पश्चात कलेक्टर एवं एसपी सिवनी मालवा पहुंचे उन्होंने यहां वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी मांगलिक भवन , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय प्राथमिक शाला भीलपुरा सहित अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित ढंग से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिन मतदान केंद्रों पर मतदान की गति धीमी है , ऐसे मतदान केंद्र के संबंधित सेक्टर आफिसर व पीठासीन अधिकारी को मतदान प्रक्रिया तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
निर्वाचन के सुचारु संचालन के लिए जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने नर्मदापुरम और माखननगर में, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर ने पिपरिया में एवं एसडीएम इटारसीमदन सिंह रघवंशी ने बनखेड़ी में , एसडीएम अखिल राठौर ने सिवनी मालवा में हर एक मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा ने भी नर्मदापुरम के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराने में पिपरिया में एसडीएम व रिटर्निग ऑफिसर नितिन टाले ने , बनखेड़ी में रिटर्निग ऑफिसर भारती मेरावी, माखननगर में एसडीएम व रिटर्निग ऑफिसर वंदना जाट, नर्मदापुरम में तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया एवं सिवनी मालवा में रिटर्निंग ऑफिसर पुस्पेंद्र निगम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने में घर के वृद्धजन व दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध व्हीलचेयर की सुविधा का लाभ लेते हुए उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग किया । माखननगर की 108 वर्षीय शांति बाई भगोरिया ने भी वार्ड क्रमांक 11 मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान दिया। सिवनी मालवा के 90 वर्षीय नत्थू उईके ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान दिया। नर्मदापुरम के दिव्यांग संजू ने मतदान दिया। सिवनीमालवा रहने वाले दिव्यांग रोहित कुशवाह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नर्मदापुरम की दिव्यांग शेरली शर्जी ने भी एसएनजी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इन सभी वृद्ध जनों एवं दिव्यांगो ने बताया कि उन्हें मतदान करने में कोई भी परेशानी नहीं हुई। मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग जनों की सुविधाओं के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है। मतदान के प्रति युवाओं में भी उत्साह देखा गया। नर्मदापुरम की निधि वर्मा ने जुमेराती मतदान केंद्र पहुंचकर पहली बार मतदान किया।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत 13 जुलाई को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह शासकीय कन्या शाला कोठी बाजार पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर सिंह सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा, आरटीओ नर्मदापुरम मनोज तेहनगुरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय श्रीवास्तव, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, प्रबंधक ई गवर्नेंस संदीप चौरसिया सहित अन्य अधिकारियों ने भी मतदान दिया।
निर्बाध और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कर लौटे मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। नर्मदापुरम के सामग्री वापसी स्थल होम साइंस कॉलेज में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया द्वारा मतदान दलों का स्वागत किया गया।
द्वितीय चरण में जिले की शेष 05 नगरीय निकायों के 98 वार्डों के 231 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न हुआ। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम के 33 वार्डों में चुनाव के लिए 114 मतदान केन्द्र बनाए गए। इन मतदान केन्द्रो पर 126 मतदान दलो की ड्यूटी लगाई गई। जिसमें 504 मतदान कर्मी चुनाव सम्पन्न कराया।
इसी प्रकार नगर पालिका पिपरिया के 21 वार्डों में चुनाव के लिए 48 मतदान केन्द्रों पर 53 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई । जिसमें 212 मतदान कर्मी , नगर पालिका सिवनीमालवा के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 30 मतदान केन्द्रों पर 33 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 132 मतदान कर्मी है, नगर परिषद माखननगर के 14 वार्डों में चुनाव के लिए 16 मतदान केन्द्रों पर 19 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 76 मतदान कर्मी तथा नगर परिषद बनखेड़ी के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 23 मतदान केन्द्रों पर 26 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 104 मतदान कर्मियों ने मतदान संपन्न करवाया।