81वें जन्मदिन की बधाई देते हुये केक कटवाकर, केक खिलाते हुये चर्चा कर पूछा कुशलक्षेम एवं जाना स्वास्थ सम्बंधी हालचाल
जबलपुर
‘‘आस्था‘‘ अभियान का उद्देश्य एकांकी जीवन व्यतीत करने वाले वृद्वजनों में सुरक्षा, स्वास्थ, आत्मविश्वास, सदभाव व सम्मान का भाव जाग्रत करना
पुलिस अधीक्षक जबलपुुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) की अभिनव पहल पर अभियान ‘‘आस्था’’ के तहत एैसे वृद्धजन जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है एवं जिनके बच्चे व्यवसायिक या किसी अन्य कारणों से उनके साथ निवास नहीं कर रहे हैं, एैसे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ, आत्मविश्वास एवं सम्मान हेतु जबलपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में निवास करने वालों की जानकारी जुटाई गयी है। निर्देशानुसार समय-समय पर थाना प्रभारी सम्बंधित राजपत्रित अधिकारी निवास पर जाकर मिलकर हाल चाल जानते है एवं समय समय पर चर्चा भी करते हैं।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के निर्देश पर थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार थाना ओमती अंतर्गत नेपियर टाउन स्थित श्रीमति रामादेवी शाह उम्र 81 वर्ष के घर पहुंचे तथा 81 वें जन्मदिन की बधाई देते हुये पुष्पगुच्छ भेंट कर केट कटवाकर, केक खिलाते हुये चर्चा कर कुशलक्षेम जाना।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) जिले में पदस्थ सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय समय पर मोबाईल पर चर्चा करते हुये व्यक्तिगत रूप से निवास पर भी आकर मिलते रहें, यदि किसी भी प्रकार की कोई आवश्यकता है तो तुरंत समस्या का समाधान करें, यदि मेरे स्तर की है तो मुझे अवगत करायें।