गोसलपुर थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार
सिहोरा
गोविन्द बर्मन उम्र 46 वर्ष निवासी बड़े जैन मंदिर के पास गोसलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कि रात के समय ग्राम खजरी तरफ से अपने घर गोसलपुर जा रहा था जैसे ही खजरी मेन रोड पर पहुंचा।
तभी गोसलपुर निवासी निक्की दाहिया अपनी मोटर सायकल में राहुल श्रीवास के साथ तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाईक चलाते हुये आया एवं पीछे से उसे टक्कर मार दिया जिससे उसे दायें पैर में चोट आयी टक्कर लगने से निक्की दाहिया एवं राहुल श्रीवास भी मोटर सायकल सहित गिर गये थे जिससे दोनों को हाथ पैर में चोटे आयीं थी। फिर निक्की मोटर सायकल से भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है।