पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर आगामी गणेश उत्सव पर्व व अन्य पर्वों को देखते हुए
गोसलपुर.
क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने एवं अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने के मकसद से गुरुवार को
गोसलपुर थाना प्रभारी
अनिल मिश्रा व थाने में पदस्थ समस्त पुलिस बल के साथ गोसलपुर बस्ती के साथ गांधीग्राम बरनू तिराहा स्टेशन तिराहा मे फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था कायम रहने का संदेश दिया गया
इस फ्लैग मार्च में एसआई
एनआर सिन्हा सतीश अनुरागी दीपू कुशवाहा एएसआई राजेश मिश्रा आर.के.चौधरी सत्येंद्र बिसेन समर सिंह पूर्णचंद अलड्क मनीष अहिरवार शामिल थे