थाना स्टेशन रोड क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार के दिन 2 जून को पुलिस द्वारा सट्टा संबंधी दो अलग अलग मामलों में दो लोगों को नगदी व सट्टा सामग्री के साथ एक ही स्थान ईरानी डेरे के पास से पकड़ा
पिपरिया – से भगवान सिंह राजपूत की रिपोर्ट
जिसमें पहले मामले में पुलिस ने बांसखेड़ा निवासी 45 वर्षीय गोविंद राजपूत को ईरानी डेरे के पास से पकड़ सट्टा सामग्री व 220 रुपए जप्त कर धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
वहीं इसी से संबंधित सट्टे के दूसरे मामले में 2 जून गुरुवार के दिन ईरानी डेरे के पास से पुलिस ने सांडिया निवासी दिलीप शर्मा उम्र 56 साल को 280 रुपए नगद व सट्टा सामग्री के साथ गिरफ्तार किया।
इसके ख़िलाफ़ भी पुलिस थाने में 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं