तीनों सटोरियों के ख़िलाफ़ पुलिस थाने में धारा 4 (क) सट्टा एक्ट 109 के तहत कार्यवाही की गई है।
पिपरिया-से भगवान सिंह राजपूत की रिपोर्ट
पिपरिया- सट्टे की कार्यवाही में मंगलवारा थाना पुलिस ने 2 जून गुरुवार को पिपरिया टोल नाके के पास से गोलू पटेल पिता यशवंत पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी रामविलास कॉलोनी हथवास के द्वारा अंको की हार जीत का खेल सट्टा खिलाया जा रहा था। जिसका उतारा शोभापुर के निवासी हनीफ खान पिता सुलेमान खान बैल बाजार शोभापुर एवं बृजमोहन दुबे पिता शिव नारायण दुबे राजा मोहल्ला शोभापुर को उतारा करना बताया प्रकरण में कुल ₹16720 सट्टा पर्ची सामग्री जप्त की गई है तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाने में धारा 4 का सट्टा एक्ट एवं 109 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है।