पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आज सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुये प्रशिक्षण में वेंडर्स को सौर ऊर्जा प्रणाली की स्थापना की उन्नत तकनीकों तथा उसके संचालन एवं रखरखाव का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
जबलपुर
ऊर्जा विकास निगम द्वारा वसुंधरा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किये गये इस प्रशिक्षण में 40 से अधिक वेंडर्स ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के आयोजन का उद्देश्य वेंडर्स को सौर ऊर्जा प्रणाली के आदर्श डिजाइन, सर्वोत्तम इंस्टॉलेशन तकनीकों, उपयुक्त घटकों के चयन तथा संपूर्ण सिस्टम के संचालन एवं रखरखाव की बारीकियों से अवगत कराना था। प्रशिक्षण के दौरान वेंडर्स को राष्ट्रीय और राज्य स्तर की सौर ऊर्जा नीतियों एवं दिशा-निर्देशों, सौर ऊर्जा सिस्टम के अनुमोदित मॉडल्स एवं निर्माताओं की सूची, विक्रेता रेटिंग प्रणाली तथा अन्य नियामक ढांचे की जानकारी भी दी गई।
इसके अतिरिक्त उन्हें फोटोवोल्टिक सिस्टम फॉर शेडो एंड लॉसेस एनालिसिस (PVsyst) तथा शेडो एनालिसिस फॉर इंस्टालेशन ऑफ सोलर पैनल (SketchUP) जैसे उन्नत डिजाइन और सिमुलेशन टूल्स का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। सोलर प्लांट स्थापना हेतु उपलब्ध ऋण प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी भी वेंडर्स को इस प्रशिक्षण में दी गई।
प्रशिक्षण में लीड बैंक ऑफिसर एवं विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद थे। मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम की ओर से जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्रीमती शालू पासी भी प्रशिक्षण में उपस्थिति रहीं।