आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि और राशन कार्ड का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण
64 ग्रामों के विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं का दिया जा रहा लाभ
जबलपुर
केन्द्र शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए शुरू किये गये प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत जिले के पांच विकासखण्डों के 64 ग्रामों में निवासरत 2 हजार 636 बैगा परिवारों के 9 हजार 807 व्यक्तियों को केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इनमें महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, जनजातीय कार्य, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य, शिक्षा, उद्योग, कौशल विकास, पशुपालन, मत्स्य, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित हितग्राही मूलक और अधोसंरचना विकास की योजनाऐं शामिल है। पात्र परिवारों को इन योजना का लाभ दिलाने चयनित ग्रामों में अब तक 314 कैम्प लगाये जा चुके हैं।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पीएम जनमन अभियान के तहत जिले में अभी तक पात्र बैगा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में 1 हजार 392 आवास स्वीकृत किये गये है और इनमें से 195 आवास पूर्ण भी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि महाअभियान के तहत जिले के बैगा समुदाय के शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाने, जनधन बैंक खाता खोलने, किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने एवं राशन कार्ड प्रदान करने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। पीएम जनमन महाअभियान के तहत जिले में बैगा परिवारों के 9 हजार 807 व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाने, 8 हजार 135 व्यक्तियों के जनधन बैंक खाता खोलने, 9 हजार 807 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने, 9 हजार 508 के जाति प्रमाण पत्र बनाने, 1 हजार 470 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने, 1 हजार 354 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने तथा 2 हजार 636 पात्र बैगा परिवारों को राशन कार्ड प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के मुताबिक जिले में रखे गये इस लक्ष्य को प्राप्त करने पीएम जनमन महाअभियान के दौरान अभी तक घर-घर सर्वे किया गया तथा शेष रह गये 1 हजार 284 व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाये गये, 1 हजार 959 व्यक्तियों के जनधन बैंक खाता खोले गये, 136 शेष हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया, 301 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया गया एवं 526 पात्र परिवारों के राशन कार्ड बनाये गये। इनके अलावा 1 हजार 676 बैगा परिवारों के आयुष्मान कार्ड भी एवं 2 हजार 219 व्यक्तियों के जाति प्रमाण पत्र भी बनाये गये हैं। शेष रह गये 376 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड एवं 442 पात्र व्यक्तियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के अनुसार प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के साथ ही जिले के 7 विकासखंडो के 171 चिन्हित गांवो के जनजातीय वर्ग के पात्र व्यक्तियों को 18 विभागों द्वारा संचालित 25 योजनाओं का लाभ पहुंचाने ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ भी चलाया जा रहा है। इनमें आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जनधन एकाउण्ट, आयुष्मान भारत कार्ड, मातृत्व वंदना योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, पीएम सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, वन अधिकार अधिनियम, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, सौर ऊर्जा, आंगनवाडियों का निर्माण, 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के, आधार कार्ड बनाना, पीएम आवास योजना, पीएम ग्रामीण सड़क योजना आदि शामिल है।