प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान से वृक्षों को पारिवारिक रूप से जोड़ने का काम किया
सागर
वृक्ष लगाने से हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं होती, बल्कि पौधों को वृक्ष बनने तक हम उनकी देखभाल भी करें
– विधायक शैलेंद्र कुमार जैन
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह तथा स्थानीय विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इस दौरान श्री श्याम तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री गौरव सिरोठिया तथा महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नितिन बंटी शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आमंत्रित अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने पुष्प कुछ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का कार्यक्रम का संचालन डॉ अमर कुमार जैन ने तथा आभार डा जय कुमार सोनी ने किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना जितना जरूरी है उतना ही उनकी सुरक्षा और संरक्षण भी है। इस संबंध में शिक्षण संस्थाओं द्वारा जागरूकता के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने वृक्षारोपण के माध्यम से महाविद्यालय परिसर को हरा भरा बनाए रखते हुए पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग देने का आह्वान किया।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के से वृक्षों को पारिवारिक रूप से जोड़ने का काम किया है। इस तरह से उन्होंने हमें अपने परिवार के लोगों के समान वृक्षों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए भी प्रेरणा दी है। ग्लोबल वार्मिंग के दौर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल वृक्ष लगाने से हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है बल्कि हम इन पौधों को वृक्ष बनने तक हम उनकी देखभाल भी करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अशोक, सप्तपर्णी, फाइकस तथा नीम के पौधे विशेष रूप से रोपे गए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों समेत समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।