मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना :-मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जबलपुर काशी की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों के चयन की प्रक्रिया
जबलपुर
आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के कक्ष में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला द्वारा प्रभारी अधिकारी धर्मस्व शाखा की उपस्थिति में सम्पन्न कराई गई।
जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना काशी की तीर्थ यात्रा पर जाने के लिये 173 वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन प्राप्त हुये थे। इनमें से कंप्यूटराइज्ड लाटरी (रेंड्माइजेशन) की प्रक्रिया से 150 यात्रियों का चयन किया गया। इनके अलावा दस प्रतिशत रिजर्व (15 सीट) का चयन भी रेंड्माइजेशन की प्रक्रिया से किया गया। इस प्रकार कुल 150 एवं 15 रिजर्व मिलाकर 165 तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी सिस्टम से किया गया।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जबलपुर से 18 अगस्त को काशी की तीर्थ यात्रा पर विशेष ट्रेन रवाना होगी। इस ट्रेन में जबलपुर जिले के तीर्थ यात्रियों लिये 150 सीटें आरक्षित की गई है।