कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फोटो मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बारे में जानकारी देने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की
जबलपुर
। इस दौरान बताया गया कि 8 फरवरी को फोटोयुक्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के समय जिले के आठों विधानसभाओं में 18 लाख 83 हजार 411 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 57 हजार 90 पुरूष हैं तथा महिला मतदाता 9 लाख 26 हजार 224 हैं। अन्य मतदाता 97 हैं। 18-19 आयु वर्ग के 35 हजार 744 मतदाता हैं। पीडब्ल्यूडी मतदाता 22 हजार 100 हैं। 80 वर्ष से अधिक के 18 हजार 916 मतदाता हैं। बैठक में बताया गया कि इस दौरान जेंडर रेश्यों पहले 967 था जो अब बढ़कर 968 हो गया है इसी प्रकार ईपी रेश्यों 66.54 था जो अब बढ़कर 66.87 हो गया है। साथ ही बताया गया कि जिले में सभी विधानसभाओं के 2 हजार 130 मतदान केन्द्र हैं। बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों ने ईपिक कार्ड की डिलेवरी, उनकी प्रिंटिंग, 1950 टोल फ्री नंबर आदि के बारे में पूछा। साथ ही सुव्यवस्थित व सुविधाजनक मतदान केन्द्र बनाने को कहा। इस अवसर पर सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची की प्रति के साथ सॉफ्ट कॉपी भी उपलब्ध कराया गया। बैठक के दौरान भाजपा पदाधिकारी श्री अभय सिंह, श्री आनंद साहू, कांग्रेस से श्री सत्येन्द्र ज्योतिषी, बीएसपी से श्री जानकी प्रसाद, मध्यप्रदेश जन विकास पार्टी से श्री मोतीलाल अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।