——————————–
*निवेदन* ::– ये बहुत ही जरूरी नंबर हैं। कभी भी जरूरत पड़ सकती है। *कृपया ठीक से सेव करके रखें*।.. कहीं डायरी/कागज में भी अलग से लिख लें।।… या किसी सायबर कैफे में जाकर प्रिंट निकलवा लेवें।..के के
(1) *कमिश्नर महोदय* …
0761-2679000
(2) *कलेक्टर महोदय*…
डॉ इलैयाराजा टी.
0761-2624359,
CUG..75879 70500
98937 75673
(3) *एडिशनल कलेक्टर*…
श्री राजेश बाथम– (खरीद प्रभारी)
94251 70480
(4) *फ़ूड कंरोलर*…
श्रीमती नुजहत बक़ाई
94256 61087
(5) *उप फ़ूड कन्ट्रोलर*…
श्री सुधीर दुबे 0761-2624362, 9425383959
(6) *डी. एम. ओ*…
श्री रोहित बघेल. 9893051022, 0761- 2417725,
(7) *डी. डी. ए*…
श्री एस के निगम ..9039494735,, 0761- 2624359,
(8) *जी. एम.( जनरल मैनेजर) सहकारी बैंक*…
श्री वीरेश जैन..8770060321
(9) *विद्युत विभाग* —
* अधीक्षण यंत्री
(SE) *जिला ग्रामीण*.. 9425805955
* कार्यपालन यंत्री (EE/DE)
*पाटन*- 9425806181
* कार्यपालन यंत्री (EE/DE)
*सिहोरा*- 9425806191
*कार्यपालन यंत्री (EE/DE)
*जबलपुर* (पनागर, बरेला, कुंडम, बरगी आदि)- 9425806100
(10) *सिचाई विभाग*
** कार्यपालन यंत्री (EE) *दाहिनी तट*
( *सीहोरा, मझोली*)
श्री अनिल तिवारी, EE 9340736900 …
** EE श्री ढिमोले- 9926470916 यद्यपि रिटायर हो चुके हैं, फिर भी हमारे सहयोगी, सलाहकार है, इनकी मदद भी ली जा सकती है।…
** *पनागर संभाग*..
कार्यपालन यंत्री(EE)
श्री के एन अहिरवार
9993880676
** *बायीं तट* (पाटन, शहपुरा,चरगवां ) EE श्री सूरे जी – 94254 11335..
*नोट*—
(1)::- जब ये अधिकारी मीटिंग में रहते हैं तो मोबाइल बंद रखते हैं, आप धैर्य रखकर 1- 1 घंटे के अंतराल में लगातार फोन लगाते रहें। इनके लैंड लाइन के नंबर भी हैं, कोई न कोई, कभी न कभी तो उठाएंगे। आप कोशिश करते रहें। *बिल्कुल थकें नही*।
*नोट*…
हमारा सुझाव है कि इनके नंबर को व्हाटसअप में जोड़कर, आप अपनी समस्या व्हाट्सअप पर भी पोस्ट करें।
(2) ::- आप अपने क्षेत्र के एस.डी.एम. जो आपकी तहसील के मुखिया होते हैं, और अन्य स्थानीय अधिकारियों ( यदि उनका नंबर न हो तो पता कर ले, अपनी लिस्ट अपडेट कर लें)। को अवश्य ही सूचना दें, उनकी अपने क्षेत्र की पूरी जिम्मेदारी है। उन्हें आपकी मदद करनी ही होगी।
(3) ::- साथ मे आप अपने क्षेत्र के विधायक जी का नंबर भी जरूर नोट करके रखें। और उनको भी पकड़ें। उन पर दवाब बनाएं, वे हमारे प्रतिनिधि है, हमारे सुख- दुख में साथ खड़े रहने का उन्होंने वायदा किया है। उन्हें वायदा निभाना चाहिए। आप उन्हें न छोड़ें ।
(4)::- आप किसी को भी फोन लगाने से डरें नही, हिचकें नही , हिम्मत से जोरदारी से बात करें, अपनी समस्या उन्हें बताये। अपनी समस्या लिखित में भी दें, और पावती सील सहित जरूर लेवें ।.
(5):: – यदि कोई अधिकारी आपको रिस्पांस न दें, ठीक से जवाब न दें, तो *इसकी जानकारी, सूचना अवश्य दे*, बिल्कुल न हिचकें।….
*विशेष*…
जो आवेदन आपने अधिकारी को देकर उसकी पावती ली है, उसकी फोटो ग्रुप में पोस्ट करें।
*आपकी यथा संभव सहायता करने का प्रयास किया जाएगा*
An impressive share, I just given this onto a colleague who was doing a little analysis on this. And he in fact bought me breakfast because I found it for him.. smile. So let me reword that: Thnx for the treat! But yeah Thnkx for spending the time to discuss this, I feel strongly about it and love reading more on this topic. If possible, as you become expertise, would you mind updating your blog with more details? It is highly helpful for me. Big thumb up for this blog post!