ग्राम पंचायत मझगवां पाली (जनपद पंचायत मझौली) में मेन रोड पर स्थित एक विद्युत पोल जर्जर हालत में खड़ा है, जो किसी भी समय गिरकर बड़ा हादसा कर सकता है।
मझौली जबलपुर
ग्रामवासियों के अनुसार, पोल की स्थिति इतनी खराब है कि उस पर लगे तार भी ढीले और क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
ग्राम सरपंच मनोज परौहा ने इस संबंध में विद्युत मंडल अधिकारियों को पत्र लिखकर तत्काल मरम्मत की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि 15 अगस्त को ग्राम में कार्यक्रम आयोजित होना है, ऐसे में पोल की मरम्मत न होने पर दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाएगा।
ग्रामवासियों का कहना है कि पोल के पास केबल जमीन पर पड़ी हुई है और बारिश के मौसम में इससे करंट फैलने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सुधार कार्य नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।