मझौली नगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। नगर के प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों पर चोरों के धाबे से जनता का सब्र टूट चुका है।
मझौली, जबलपुर
बीते दिनों बिष्णु बाराह मंदिर और त्यागी आश्रम को निशाना बनाने के बाद, अब चोरों ने शुक्रवार देर रात नगर के जैन मंदिर में धावा बोल दिया। घटना की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और मौके से ही एक संदिग्ध को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
जनता ने संभाली मोर्चा
ग्रामीणों और नगरवासियों का कहना है कि लगातार चोरी की घटनाओं से उनकी नींद हराम हो चुकी थी। कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस की गश्त और सतर्कता में कमी बनी रही। आखिरकार लोगों ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए चोरों को पकड़ने की ठान ली।
पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है और पुलिस का कहना है कि इससे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। थाना मझौली पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।