केनरा बैंक मझौली शिकायत करने पहुंचे सेवाराम भुमिया निवासी रजवई को दिया गया फटा हुआ लिफाफा
पोस्ट आफिस मझौली में कार्यरत कर्मचारियो द्वारा कागजों की गोपनीयता की जा रही भंग
मझौली जबलपुर
पोस्ट आफिस में नियुक्त डाकिया के द्वारा लगातार कस्टमर के लिफाफे फटें होने की मिल रही थी सूचना
शासकीय विभाग में आने जाने वाले कागजों की गोपनीयता को भंग किया जा रहा है
मझौली पोस्ट आफिस में पदस्थ डाकिया सबदर खान की जगह अन्य व्यक्ति पहुचा डांक लेकर
सेवा राम भुमियाके घर डांक लेकर पहुंचा बलराम कोरी और वह डाक पहुंचाने का चार्ज 50 रूपए लेता है और फटा हुआ लिफाफा देता जो केनरा बैंक का एटीम कार्ड पोस्ट आफिस के द्वारा भेजा गया था जो पहले से खुला हुआ था तो वही सेवा राम भुमिया ने बताया कि बलराम कोरी नाम का व्यक्ति उनके घर पहुंच कर दो दिन पहले मोबाइल नंबर देकर आता है और कहता है कि आपका पेन कार्ड, और एटीएम कार्ड, पोस्ट आफिस से आया हुआ है जिसके लिए सम्पर्क करें और जब उन्होंने बलराम कोरी वार्ड क्रमांक 7 निवासी से सम्पर्क किया तो उसके द्वारा 50 रूपए लेकर एटीएम एक लिफाफा दिया गया जो फटा हुआ था जिसमें कैनरा बैक का एटीएम था।
नगर मझौली के उप डाकघर में कर्मचारियों की मनमानी से लोग परेशान हैं। सरकार जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं को डाक विभाग के माध्यम से संचालित करती है, लेकिन इसका समुचित लाभ खाताधारकों को नहीं मिल पा रहा है। बचत खाता हो या बचत पत्र, भुगतान का समय पूरा होने के बाद भी ग्राहकों को महीनों भुगतान के लिए दौड़ना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि जब तक कोई बिचौलिया नहीं पकड़ा जाता, तब तक उनका कार्य नहीं हो पाता है।
मझौली उप डाक घर में राष्ट्रीय बचत पत्र, बचत खाता, प्रधानमंत्री सूर्य योजनाओं सहित कई योजनाएं संचालित होती हैं। सरकार का भी जोर डाकघर को बैंक के रूप में संचालित करने और लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके बाद भी यहां के उप डाक घर का काउंटर कर्मचारियों की मर्जी से खुलता है। कर्मचारियों से जब कोई काउंटर बंद होने और काम नहीं होने की शिकायत करता है, तो इंटरनेट खराब होने अथवा सर्वर नहीं चलने का बहाना बना देते हैं।
सूचना के लिए न तो कोई बोर्ड लगा है और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी का नंबर ही प्रदर्शित किया गया है, जिससे कोई शिकायत दर्ज करा सके। उप डाकघर जहां स्थित है, वहां पार्किंग की सुविधा नहीं होने से भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कभी वरिष्ठ लिपिक नहीं रहते हैं, तो कभी इंटरनेट नहीं चलता है
गरीब बगैर पढ़ें लिखे खाता धारकों को परेशान किया जाता है नाम न बताने की शर्त पर मझौली निवासी महिला ने बताया की लगातार डाकघर के अधिकारियों की मनमानी के चलते बिना पढ़े लिखे खाता धारकों को परेशान किया जाता है पढ़ी लिखी न होने के कारण घंटों उन्होंने इंतजार करवाया जाता है यही नहीं पोस्ट आफिस अधिकारी कर्मचारी का कहना है कि पोस्ट आफिस में खाता धारक को साथ लेकर आना पड़ता है
जब हमने उप डाकघर मझौली के अधिकारी से बात की तो उनका कहना था खाता बंद करा ले यदि किसी भी व्यक्ति को परेशानी होती है तो वह अपना खाता बंद कर कही और खुलवा सकता है
आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त पोस्ट आफिस कर्मचारी आफिस से रहते हैं नदारद
मझौली के पोस्ट मास्टर सबदर खान ने बताया कि हमारे द्वारा अतिरिक्त कर्मचारी रखा गया है जिसका नाम बलराम कोरी है जो घर घर जाकर डाकिया का कार्य कर रहा है
पैसे लेने की शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई लापरवाह पोस्ट आफिस में नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है