75 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल
जबलपुर, 01 जुलाई, 2022
त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के दूसरे चरण में आज जिले की तीन जनपद पंचायतों पाटन, शहपुरा और मझौली में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिये मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। दूसरे चरण में तीनों जनपद पंचायतों में 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। मतदान में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने बढ़- चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया था और इसके पहले ही मतदान केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगने लगी थी। कुछ मतदान केन्द्रों पर दोपहर 3 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण वाले क्षेत्रों में आज होने वाले मतदान को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किये गये थे। संवेदनशील माने जाने वाले मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये गये थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने मतदान की स्थिति पर नजर रखने लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। उन्होंने शहपुरा एवं पाटन क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव प्रेक्षक सेवानिवृत्त आई.ए.एस अधिकारी उपेन्द्रनाथ शर्मा ने भी मझौली एवं पाटन जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र सहित कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा लेते रहे।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के कार्यक्रम के अनुसार मतदान समाप्ति के बाद डाले गये मतों की मतदान केन्द्र स्तर पर गणना प्रारंभ की गई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दूसरे चरण में शामिल तीनों निर्वाचन क्षेत्रों पाटन, शहपुरा एवं मझौली विकासखंड में विकासखंड स्तर पर की जाने वाली मतगणना 4 जुलाई को होगी तथा पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्यों के लिये मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा पहले चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के साथ 14 जुलाई को की जायेगी। जबकि जिला पंचायत सदस्यों के लिये मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई को एवं जिला मुख्यालय पर सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा 15 जुलाई को होगी।
त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के दूसरे चरण में मतदान के लिये पाटन की 83 ग्राम पंचायतों में 222, शहपुरा की 84 ग्राम पंचायतों में 241 तथा मझौली जनपद पंचायत की 90 ग्राम पंचायतों में 229 मतदान केंद्र बनाये गये थे।
दूसरे चरण में जिले की जिन जनपद पंचायतों में मतदान हुआ उनमें जनपद पंचायत पाटन में जिला पंचायत सदस्य के 2 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 22, सरपंच के 83 में से 68 एवं पंच के 1101 में से 38 पद शामिल थे। इसी प्रकार शहपुरा जनपद पंचायत में जिला पंचायत सदस्य के 3, जनपद पंचायत सदस्य के 25 में से 23, सरपंच के 84 में से 79 एवं पंच के 1357 में से 97 पदों के लिये तथा मझौली जनपद पंचायत में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद पंचायत के 25, सरपंच के 90 एवं पंच के 1257 में से 153 पदों के लिये चुनाव संपन्न हुआ। तीनों जनपद पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य पद के ये 43, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 268, सरपंच के लिये 1 हजार 066 तथा पंच पद के लिये 413 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।