जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने कड़ी कार्यवाही करते हुए किया निलंबित
कटनी (30 अक्टूबर)-
जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत पठरा के सचिव श्री प्रेम लाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय जनपद पंचायत कटनी नियत किया है। श्री यादव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। अवगत होवे कि सुश्री कौर ने गत दिवस ही जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक के दौरान लापरवाह लोक सेवकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए थे।
प्रकरण इस प्रकार है
जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुसार ग्राम पंचायत पठरा के सचिव श्री प्रेमलाल यादव को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु प्राधिकृत कर्मचारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया था। किंतु श्री यादव द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य में रुचि नहीं ली गई एवं ग्राम पंचायत कार्यालय और मुख्यालय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे, जिसके कारण निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य अवरुद्ध हुआ। कार्यालय द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर भी सचिव श्री यादव द्वारा नहीं दिया गया। सचिव श्री यादव द्वारा शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के साथ पदीय दायित्वों के विपरीत कृत्य किया जाना पाया गया। फलस्वरुप जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में वर्णित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की।




