मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने पाटन में 100 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल का लोकार्पण किया।
पाटन, जबलपुर (मध्य प्रदेश )
इस अस्पताल के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें इलाज के लिए शहर की ओर नहीं भागना पड़ेगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया।
लोकार्पण समारोह में स्थानीय विधायक अजय विश्नोई, सांसद आशीष दुबे, नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष उदयभान सिंह, जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।