जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत रॉसरा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पंच पति ने जनपद कार्यालय पहुँचकर अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी।
मझौली (जबलपुर)
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव और इंजीनियर द्वारा सीसी रोड निर्माण, पुलिया, शमशान, नाली सफाई, मनरेगा मजदूरी सहित कई कार्यों में भारी अनियमितताएँ की गई हैं। जनता की गाढ़ी कमाई से शासन द्वारा स्वीकृत लाखों रुपये के कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर गुणवत्ता से समझौता किया गया।
घटिया निर्माण के आरोप:
शिकायत के अनुसार उत्तम लाल से इन्द्रकुमार और इन्द्रकुमार से रजनीश के घर तक बनाई गई सीसी रोड मात्र 2 इंच मोटाई की है, जबकि इसके लिए लाखों रुपये स्वीकृत किए गए थे। समुदायिक भवन के पास पुलिया निर्माण में भी घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है।
मनरेगा मजदूरी में फर्जी भुगतान:
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि मनरेगा मजदूरी के तहत कुछ व्यक्तियों को बिना काम किए ही भुगतान कर दिया गया। इनमें उपसरपंच पति समेत कई नाम शामिल हैं, जिनके खाते में मजदूरी की राशि ट्रांसफर कर दी गई।
पंच पति ने जनपद पंचायत से मांग की है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पंचायत में विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे।
क्या कहते हैं जनपद सीईओ
तेज बहादुर सिंह
आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी